जिला पंचायत अध्यक्ष का  स्कूलों में औचिक निरीक्षण, व्यवस्था पर जताई नाराजगी

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह  ने 4 सितंबर सोमवार को जैतहरी  ब्लॉक के  विभिन्न स्कूलो व आंगनबाड़ी केंद्र का  औचक निरीक्षण किया जहाँ पर कई  विद्यालयों मे अव्यवस्था  दिखाने को मिली  कहीं छात्रों की उपस्थिति में कमी पाई गई, तो कही  के विद्यालयों के शौचालय में गंदगी पाई गई  । निरीक्षण के दौरान ग्राम कासा मे संचालित प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर हालत में होने की जानकारी मिली। शासकीय माध्यमिक बालक जैतहरी के स्कूल में बच्चों को मिड डे मील भी निर्धारित मैन्यू के अनुसारनहीं दिए जाने की शिकायते प्राप्त हुई ।

जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताई व सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पंगना के माध्यमिक शाला में अध्यापन कक्षा में पर्याप्त  रोशनी ना होने पर   कक्षाओं में भी अव्यवस्था देखने  को मिली,  

उन्होंने डीपीसी, बीआरसी और संकुल प्राचार्य को स्कूल की समस्याओं का निराकरण करने और अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।