जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि – खुशहाली के लिए की कामना @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति, समृद्धि – खुशहाली के लिए की कामना
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के गणेश पंडालो मे पहुंच कर पूजा अर्चना कर जिले में सुख शांति, समृद्धि खुशहाली के लिए की कामना की, 28 सितंबर को अध्यक्ष प्रीति सिंह गणेश विसर्जन के अंतिम दिन विभिन्न धार्मिक स्थल पहुंचकर सुख शांति, समृद्धि खुशहाली के लिए कामना की और अनंत चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहां की भगवान गणेश दुखों का नाश और संकट दूर करने वाले देवता माने गए हैं. इनकी पूजा सभी देवी देवताओं से पहले होती है. यह सभी के कष्टों को हर लेने वाले हैं |
विसर्जन में भी शामिल हुई
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह गणेश विसर्जन के कार्यक्रम में भी शामिल हुई, 28 सितंबर आनंत चतुर्थी को कई स्थान पर गणेश विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित था जहां जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विसर्जन के कार्यक्रम में शामिल हुई व गणेश भक्तों के साथ पूरे जोर शोर से ढोल नगाड़ों के साथ श्री गणेश को विदा करते नजर आई .