जैतहरी नगर में आबकारी,और थाने के संरक्षण में रात भर अवैध शराब की बिक्री,जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत 
अनूपपुर - जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने कलेक्टर अनूपपुर को लिखित में शिकायत दी है कि जैतहरी एवं अनूपपुर में शराब ठेकेदार के द्वारा अवैध पैकारी के माध्यम से जहां छोटी छोटी दुकानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है वही लाइसेंसी दुकानों के ठेकेदार के द्वारा आबकारी और जैतहरी थाने के संरक्षण में देर रात तक अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जाती है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है,उपाध्यक्ष ने शिकायती पत्र में लिखा है कि अनूपपुर से व्यंकटनगर तक छोटी छोटी दुकानों के माध्यम से अवैध शराब का करोबार किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाई जाये
हम आप को बता दे जिले के इन दिनों अवैध कार्य करने वालों की होड़ मची हुई है चाहे मामला अवैध उत्खनन का हो अवैध तरीके से शराब बिक्री पैकारी के माध्यम से हो या जुएं सट्टे कबाड़ का अवैध कारोबार हो सब फल फूल रहे है और जिन जिम्मेदारों पर इनको रोकने की जिम्मेदारी होती है वही इनको संरक्षित कर पालने पोषने का काम लगातार कर रहे है और ये बात हम नही बल्कि सत्ता पक्ष की नेता और वर्तमान में भाजपा की नेता एवं जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने बाकायदा कलेक्टर अनूपपुर से लिखित शिकायत करते हुए अवैध कारोबार पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है,अब देखना लाजमी होगा कि कलेक्टर अनूपपुर आखिर कब इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करवाते है देखना लाजमी होगा