ग्राम लपटा में आम के प्लांटेशन तथा चेकपोस्ट वेंकटनगर का किया निरीक्षण

ग्राम धनगवां, कदमसरा पहुंच लाडली बहना आवास योजना के आवेदन प्रक्रिया का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने लिया जायजा
ग्राम लपटा में आम के प्लांटेशन तथा चेकपोस्ट वेंकटनगर का किया निरीक्षण
अनूपपुर- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनगवां, कदमसरा क्षेत्र का भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में प्राप्त किए जा रहे आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवेदनों का अवलोकन भी किया तथा भ्रमण के दौरान उन्होंने वेंकटनगर चेकपोस्ट का भी मुआयना किया तथा ग्राम पंचायत लपटा में आम के पौधरोपण कार्य का भी जायजा लिया।