आश्वासन के बाद युवाओं को रोजगार न देने पर जिला पंचायत सदस्य ने दी जल समाधि लेने की चेतावनी
कोतमा। जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष सूरज अगरिया के द्वारा जेएमएस माइनिंग कंपनी के द्वारा रोजगार में स्थानीय युवाओं को 60 प्रतिशत वरीयता दिए जाने का आश्वासन लेने के बाद भी वादा खिलाफी किए जाने को लेकर तथा इस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आहत होकर केवई नदी में जल समाधि लेने की चेतावनी दी गई है। कोतमा एसडीएम अजीत तिर्की को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा के द्वारा उल्लेखित करते हुए बताया गया कि जेएमएस प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के द्वारा उरतान एवं उरतान नार्थ कोयला खदान परियोजना संचालित की जा रही है। जिसमें 60ः स्थानीय युवाओं को रोजगार में वरीयता देने का आश्वासन करने के बावजूद कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी के आरोप लगाने के साथ ही सार्वजनिक निस्तार के तालाब ग्राम ठोडहा में अतिक्रमण कर लिए जाने पर 1 नवंबर को केवई नदी पुल कोतमा में जल समाधि लेने की चेतावनी दी गई है।
’पूर्व में आंदोलन के दौरान अधिकारियों के समक्ष कंपनी ने दिया था आश्वासन’
जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा के द्वारा बताया गया कि पूर्व में इन्हीं मांगों को लेकर जेएमएस कंपनी कार्यालय का घेराव किया गया था जहां राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों के समक्ष उप तहसील कार्यालय बिजुरी में बैठक में जेएमएस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार में 60 प्रतिशत आरक्षण देने का आश्वासन दिया गया था।