रिंकू राम जी मिश्रा के प्रयासों से थानगांव में हाई स्कूल भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ

रिंकू राम जी मिश्रा के प्रयासों से थानगांव में हाई स्कूल भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ
जिला पंचायत सदस्य रिंकू रामजी मिश्रा जब से निर्वाचित हुए है तब से ही लगातार अपने छेत्र के विकास के लिए संघर्षरत हैं।अपने छेत्र से जुड़ी हुई हर समस्या के निदान के लिए उचित फोरम में ना सिर्फ आवाज उठाते आए है बल्कि उन समस्याओं के निदान के लिए लगातार सक्रिय भी रहते हैं।इसी कड़ी में उन्होंने अपने गांव में संचालित हाई स्कूल भवन के निर्माण एवम उन्नयन के लिए फरवरी माह में ही संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों सहित कलेक्टर महोदय को पत्र लिखा था।अधिकारियों ने रिंकू मिश्रा की मांग के उचित और जनउपयोगी मानते हुए नवीन हाई स्कूल भवन की स्वीकृत देते हुए अविलंब उसके निर्माण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने हाई स्कूल थानगांव के निर्माण हेतु ऑनलाइन निविदा जारी कर दी है ।निविदा के अनुसार भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ अठारह लाख की लागत से होगा नवीन भवन के बन जाने से विद्यालय का संचालन और शिक्षण व्यस्था काफी व्यथित होगी और इस भवन के बन जाने से थानगांव सहित आस पास के कई गावों के अध्यनरत छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।नए भवन के निर्माण की मांग पूरा होते देख छेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है।जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा ने विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह उम्मीद जताई है के जल्द ही थानगांव विद्यालय के उन्नयन की उनकी मांग भी विभाग पूरी करेगा।