जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण कार्यक्रमों की की गई समीक्षा

जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न
स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण कार्यक्रमों की की गई समीक्षा
अनूपपुर। जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक सभापति भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्रीमती किरण चर्मकार, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला अंतर्गत पदस्थ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा नवीन चिकित्सकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई, बैठक में औषधी की उपलब्धता, आपूर्ति की जानकारी संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वैक्सीन के वितरण तथा मानसिक रोग स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई बैठक में एच डब्लू सी केंद्रो में विभिन्न प्रकार की जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा उनकी क्रियाशीलता पर जोर दिया गया बैठक में संकुल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावासों व स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली गई सभापति भूपेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए।