अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिला बदर अपराधी फैजान सफी को बस्ती रोड अनूपपुर से किया ग्रिफ्तार,पुलिस को लगातार दे रहा था चकमा,भागने की फिराक में था अपराधी कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने अपने स्टाप के साथ घेराबंदी कर दबोचा - विजय उरमलिया की कलम से

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिला बदर अपराधी फैजान सफी को बस्ती रोड अनूपपुर से किया ग्रिफ्तार,पुलिस को लगातार दे रहा था चकमा,भागने की फिराक में था अपराधी कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने अपने स्टाप के साथ घेराबंदी कर दबोचा
अनूपपुर के पूर्व कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भालूमाड़ा निवासी फैजान सफी उर्फ छोटकू पिता मो. मुस्लिम मुसलमान, उम्र 26 वर्ष, के विरुद्ध नौ आपराधिक व छह इस्तगासा प्रकरण दर्ज होने तथा लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3.1, धारा-5 की कंडिका (क) एवं (ख) तथा सहपठित धारा-7 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला बदर किया गया था। जिले की चतुर्दिक राजस्व सीमा तथा सीमा से लगे हुए मध्यप्रदेश राज्य के जिलों शहडोल, उमरिया एवं डिण्डौरी चतुर्दिक राजस्व की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया था। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि में अनावेदकों को बिना लिखित अनुमति के उपरोक्त निर्दिष्ट जिलों की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए थे। अनावेदकों के विरुद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी तिथियों पर संबंधित थाना प्रभारियों को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट थी। पुलिस की निगरानी में पेशी के तुरंत बाद अनावेदकों को इस आदेश का पालन करना था। आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनावेदकों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-14 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उक्त आदेश तात्कालीन कलेक्टर अनूपपुर ने दिए थे ,किंतु आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलग्न रहने वाला फैजान सफी उर्फ छोटकू पिता मुस्लिम निवासी भालूमाड़ा लगातार अनूपपुर पुलिस के आंखों में धूल झोंकते हुए लगातार भालूमाड़ा कोतमा अनूपपुर में रह रहा था आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी फैजान सफी अनूपपुर के बस्ती में दिखाई दिया है जिस पर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के आदेश पर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन एएसआई रितेश,संदीप साहू,सुखनंदन,आरक्षक संजय,प्रकाश तिवारी के साथ सूचना स्थल पर दबिश देते हुए जिला बदर अपराधी फैजान सफी को धर दबोचा मिली जानकारी के मुताबिक जिला बदर अपराधी अनूपपुर छोड़ कर भागने की फिराक में था तभी कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड कोतवाली लाई है और उक्त अपराधी के खिलाफ धारा 14 की कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी है ,