ग्रहणी की मदद से वृद्ध को मिला वृद्धा आश्रम का सहारा,सामाजिक कार्यकर्ता एवं केयर टेकर ने की मदद- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुरफ। जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड नंबर 13 खम्परिया तालाब के पास स्थित उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के व्याख्याता उदय प्रताप सिंह के घर विगत कई दिनों से अक्सर एक 62-65 वर्ष के वृद्ध मांगने-खाने के लिए मोहल्ला में अन्य स्थानों के साथ आ जाने पर उन्हें खाने को उनकी पत्नी श्रीमती बिंदु सिंह द्वारा दिया जाता रहा है विगत शनिवार की दोपहर फिर से वृद्ध के आने पर उन्हें घर के बरामदा में बैठा कर खाने को देने बाद वृद्धा आश्रम एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को जानकारी दिए जाने पर अग्रवाल एवं वृद्धा आश्रम सीतापुर, अनूपपुर के केयर टेकर भारत मौका स्थल पर पहुंचकर वृद्ध से बातचीत कर उनकी सहमति लेकर अन्य कोई वाहन ना मिले पाने की स्थिति में स्कूटी में बैठा कर वृद्धा आश्रम ले जाकर नहलाये जाने बाद खाना एवं कपड़ा प्रदाय किया गया, ग्रहणी के इस प्रयास की परिचितो द्वारा प्रशंसा की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर जिला एवं अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं ग्राम पढ़ौंर निवासी 63 वर्षीय तुलाराम सिंह पिता स्व,आशाराम सिंह गोंड जिनके व्यक्तिगत परिवार में पत्नी के कई वर्ष पूर्व अन्य स्थान पर चले जाने,कोई संतान न होने, बड़े भाई की मृत्यु होने भतीजा एवं भांजा मात्र होने तथा वृद्ध होने पर काम ना कर पाने से समय व्यतीत ना होने पर वृद्ध अक्सर कोतमा, भालूमाडा, जमुना, धुरवासिन एवं अनूपपुर जैसे स्थानों में  जाकर आम जनों के घरों में पहुंचकर खाने के लिए मांग कर खाते हुए समय व्यतीत कर रहे है जो विगत एक सप्ताह से अक्सर स्टेशन के पास रहने बाद खाने की तलाश में मांगने हेतु अन्य स्थानों में लोगों के यहां की तरह शा,उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में व्याख्याता की पद पर पदस्थ उदयप्रताप सिंह के यहां भी जाकर आवाज देने पर उनकी पत्नी श्रीमती बिंदु सिंह अक्सर वृद्ध को खाने के लिए कुछ देकर चर्चा करती रही है जिससे वृद्ध उनके प्रति स्नेह रखने लगा रहा है विगत शनिवार की दोपहर फिर से मांगने के लिए पहुंचे वृद्ध को श्रीमती सिंह ने खाने को देते हुए घर के बरामदे में ठहरा कर उनसे चर्चा करने बाद वृद्धा आश्रम में रहने की सहमति पर जिला न्यायालय अनूपपुर के एक न्यायाधीश को फोन कर वृद्ध आश्रम सीतापुर,अनूपपुर के केयर टेकर भारत के पहुंचने तथा इस बीच अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक,सर्पप्रहरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल जो श्रीमती बिंदु सिंह की सूचना पर उनके घर के पास स्थित समयलाल पाल की झोपड़ी में पिता के नीचे बैठे 6 फीट लंबे अत्यंत जहरीले कोबरा नांग का सुरक्षित रेस्क्यू करने बाद उनसे मिलने पहुंचने पर वृद्धि के संबंध में जानकारी दी जिस पर श्री अग्रवाल द्वारा भी उपसंचालक पंचायत के पदाधिकारी राहुल सिंह एवं केयर केकर भारत से चर्चा कर क्लियर कर श्री भारत के आने पर स्कूटी से वृद्ध को वृद्धा आश्रम ले जाकर ठहराया गया, जहां पहुंचने पर वृद्ध अपने से स्नान कर खाना खाने बाद उन्हें नए कपड़े दिलाए गए शाम को श्री अग्रवाल वृद्ध आश्रम पहुंचकर उनसे बातचीत करने पर अपना नाम एवं गांव के नाम के साथ परिवार के संबंध में जानकारी ली जिस पर श्री शिवाकांत सिंह पूर्व सरपंच पडौंर से वृद्ध के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके परिजनों को अवगत कराया गया, जाटव है कि अनूपपुर जिला मुख्यालय के समीप सीतापुर में विगत कई वर्षों से शान द्वारा वृद्ध आश्रम संचालित किया है जिसमें वर्तमान समय अनूपपुर जिले के साथ छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के 13 वृद्ध सुरक्षित तथा सरलता से रहकर जीवन यापन कर रहे हैं विगत दिनों अनूपपुर कलेक्टर के आह्वान पर जिले के आने को व्यक्तियों सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से जिले में भिक्षावृत्ति कर रहे वृद्धो को समझा बुझा कर वृद्ध आश्रम में रखाया गया है।