जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 13 खमपरिया तालाब के पीछे झोपड़ी नुमा घर में घुसा 6 फीट लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नाग
अनूपपुर। 1-35 बजे  दोपहर वार्ड नंबर 13 खम्परिया तालाब के पीछे रहने वाले समयलाल पाल के झोपड़ी नुमा घर में 6 फीट के लगभग लंबा अत्यंत जहरीला कोबरा नांग का जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं मनोज कुमार यादव ने सुरक्षित रेस्क्यू किया गया,घर पर वृद्ध समयलाल पाल एवं उनकी पत्नी मंगली बाई रही है झोपड़ी के नीचे टीन के पेटा के नीचे यह खतरनाक कोबरा नाग बैठा रहा इसके सफल रेस्क्यू से वृद्ध पति-पत्नी की जान बच सकी।