जिला मुख्यालय में सब्जी के साथ बेची जा रही मांस-मछली

अनूपपुर-  जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा हैं। जिले की सब्जी मंडी में सब्जी के साथ ही खुलेआम मांस-मछली की बिक्री की जा रहीं हैं। सब्जी के साथ मांस मछली की बिक्री को रोकने के लिए कई बार प्रशासन ने भी कार्रवाई की। उसके बाद भी खुलेआम मांस मछली की बिक्री की जा रही हैं। दरअसल, अनूपपुर जिले की सब्जी मंडी में मांस-मछली की दुकान भी संचालित होती हैं। मांस-मछली को हटाने को लेकर प्रशासन ने पहले भी कार्रवाई कर चुकी है। उसके बाद भी खुलेआम मांस-मछली की बिक्री की जा रही हैं। जबकि अनूपपुर जिले में मांस-मछली की बिक्री के लिए गैस एजेंसी के पास दुकान भी बनाई गई हैं।दुकान को हटाने को लेकर प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को अल्टीमेटम भी दिए। इसके साथ ही दुकानों पर बुलडोजर भी चलवाए। उसके बाद भी प्रशासन की कार्रवाई का असर दुकानदारों पर नहीं दिख रहा हैं। दुकानदार खुलेआम ही सब्जी मार्केट में मांस-मछली की दुकानें संचालित करते हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गठित टीम नदारद

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद खुलेआम बिक रही मीट दुकानों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन ने टीम भी गठित की थी। जिला प्रशासन की गठित टीम फील्ड से नदारद हैं। टीम की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। जिसकी वजह से जिला मुख्यालय में खुलेआम मांस-मछली की दुकान लग रही है।