जिला स्तरीय आजीविका मेला अनूपपुर मे 27 से 29 सितम्बर तक नागरिकों से मेला का लाभ उठाने की अपील

जिला स्तरीय आजीविका मेला अनूपपुर मे 27 से 29 सितम्बर तक
नागरिकों से मेला का लाभ उठाने की अपील
अनूपपुर। जिला स्तरीय आजीविका मेला का आयोजन 27 से 29 सितम्बर तक सामतपुर तालाब परिसर अनूपपुर में किया जाएगा। मेले में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मेले के आयोजन हेतु म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर के जिला परियोजना प्रबंधक को नोडल अधिकारी तथा म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर के जिला प्रबंधक स्किल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। मेले की आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारी को भी तैनात किया गया है आजीविका मिशन के अंतर्गत 100 सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन को देखने एवं क्रय करने के लिए नागरिकों से अपील की गई है।