.जिला स्तरीय पुरूष  वर्ग की खो- खो प्रतियोगिता मे डिंडोरी, महिला मे गाड़ा सरई महाविद्यालय का कब्ज़ा 

करंजिया । अंतर महाविद्यालीन जिला स्तरीय दो दिवसीय पुरूष  व महिला वर्ग की खो खो प्रतियोगिता का आयोजन  शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे  किया जा रहा है, जहाँ प्रथम दिवस 19 नवंबर को पुरुष वर्ग की खो खो प्रतियोगिता कराई गई प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे के निर्देशन में जिले भर की विभिन्न कॉलेजों की 4 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह करचाम, महाविद्यालय प्राचार्य प्रमोद वासपे, प्रो विक्रम टेकाम, प्रो दुर्गा सिंह भावेदी, डॉ के के द्विवेदी, जन भागीदारी सदस्य  ऋतुराज टांडिया, विभाग शारीरिक प्रमुख प्रीतम यादव, आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजावलित कर किया गया, सभी खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में शास.पीएम श्री कॉलेज डिंडोरी की टीम ने मेजबान टीम शासकीय महाविद्यालय करंजिया को परास्त कर जीत हासिल की।  पुरूष वर्ग की खो - खो प्रतियोगिता में आदर्श महाविद्यालय  डिंडोरी, शासकीय महाविद्यालय समनापुर  तथा अन्य कॉलेजों की टीम शामिल हुई। 

*महिला टीम मे इनका कब्ज़ा* 
 जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 नवम्बर को 06 महाविद्यालय  जिनमे शासकीय महाविद्यालय समनापुर, शासकीय महाविद्यालय अमरपुर, शासकीय महाविद्यालय बजाग, शासकीय महाविद्यालय गाड़ा सरई, शासकीय आदर्श महाविद्यालय  डिंडोरी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  डिंडोरी, की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे, फाइनल मैच प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  डिंडोरी शासकीय महाविद्यालय गाड़ा सरई, के बीच खेला गया जहाँ  शासकीय महाविद्यालय गाड़ा सरई ने विजय हासिल कर ख़िताब मे कब्ज़ा किया | 


      *इनकी रही भूमिका*

 जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए शासकीय महाविद्यालय  करंजिया के प्राचार्य प्रमोद वासपे के निर्देशान मे प्रो विक्रम सिंह टेकाम, प्रोफेसर दुर्गा सिंह भवेदी, प्रोफेसर एसएस सिंह, प्रो श्रवण कुमार तिवारी, प्रोफेसर केके द्विवेदी, प्रो अजय सिंह, अनीस मसूरी प्रो शमशेर बहादुर पटेल, प्रो केपी बरोह , प्रो रुपेश सिंह, डॉ अनीता पटेल, डॉ ताजुन अंसारी, डॉ प्रेम साहू, डॉ प्रीति पांडे, डॉ रिशा मिश्रा, खेल अधिकारी  नीलेश दुफारे की सराहनीय भूमिका रही |