स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत बैंकर्स हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें-जिपं. सीईओ 

जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर / शासकीय स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत बैंकर्स हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। बैंकर्स विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर प्रकरण की स्वीकृति तथा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति भी समय पर सुनिश्चित हो सके। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के स्वरोजगारमूलक प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक, नाबार्ड के प्रतिनिधि, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के विभागीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे।  बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि, उद्यान, पशुपालन एवं डेयरी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा बैंकर्स से प्रकरणों के संबंध में अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्हें प्रकरणों के निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं में विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणों की राज्य शासन स्तर पर मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाती है। जिससे यह आवश्‍यक है कि बैंकर्स स्वरोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों के स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिए समय पर कार्यवाही कर योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करना आवश्‍यक है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को बैंकर्स के साथ समन्वय व बैठक कर लंबित प्रकरणों के निराकरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए। बैठक में नाबार्ड द्वारा तैयार संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा किया गया