श्री कृष्ण जन्माष्टमी को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न  
अनूपपुर। आगामी 9 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी अनूपपुर सहित समिति के सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने अनूपपुर एवं कोतमा में आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में सुझाव रखे। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द, समरसता बनाए रखने पर चर्चा कर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हॉट्स एप आदि माध्यमो से किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट्स न करने की अपील भी की गई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक ट्राफिक नियंत्रण, मटकी फोड़ बीच सड़कध्चैराहे में नही किए जाने हेतु तथा बाईक रैली आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से आयोजन समितियां समन्वय कर उचित सुरक्षित स्थानों का चिन्हांकन उपरांत आयोजन कर सकेंगी।