मुख्यालय सहित जिले भर की यातायात व्यवस्था चैपट जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में हाईकोर्ट का आदेश ट्रैफिक पुलिस के लिए बना बहाना अवैध वसूली के अभियान में आई तेजी

मुख्यालय सहित जिले भर की यातायात व्यवस्था चैपट जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में
हाईकोर्ट का आदेश ट्रैफिक पुलिस के लिए बना बहाना अवैध वसूली के अभियान में आई तेजी
अनूपपुर। जिले की ट्रैफिक पुलिस अवैध वसूली को लेकर इन दिनो जिले से लेकर समीपी जिला ही नही प्रदेश भर के तमाम जिलों के साथ अन्य राज्यों में अवैध वसूली को लेकर बदनाम होते दिख रही है। कारण की यंहा पदस्थ यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को वसूली अभियान के नाम पर बहाना चाहिए अभी लगभग डेढ़ माह तक प्रदेश भर में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी का बॉर्डर चेकपोस्ट के नाम पर जांच का बहाना बना हुआ था जिस दरम्यान इनके लिए बहुत बढ़िया लाभ का अवसर प्राप्त हुआ जैसे तैसे चुनाव सम्पन्न हुआ नही की अब उच्चतम न्यायालय का आदेश इनके अवैध वसूली का बढ़िया बहाना बन गया है जिसका लगभग 50 दिन तक ये भरपूर सदुपयोग कर सकेंगे।
नगर के बसस्टेंड की व्यवस्था चरमराई जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
वहीं अगर जिले की बिगडी हुई यातायात की बात करें तो जिला मुख्यालय के बसस्टैंड से शुरू करने पर ईमानदारी पूर्वक जिम्मेदार अपना काम करें तो जांच किये जाने पर लगभग दर्जन भर नियमित रूप से चल रही बसें जो अवैध रूप से चलती हुई पाई जायेंगी। अनियमित रूप से ऑटो एवं हाथ ठेला छाप छुटपुट व्यवसायियों की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां यातायात पुलिस के द्वारा व्यवस्था देखने के बजाय जब में हाथ डालकर खड़े रहते हैं उन्हें व्यवस्थित कर पाने के लिए नाकामयाब देखे जा रहे हैं हर समय बस स्टैंड से सहमतपुर के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आमजन को निकालना मुश्किल पड़ जाता है इतना ही नहीं रात्रि कालीन सुबह प्रस्थान करने वाली बसें देर शाम लाकर बस स्टैंड में खड़ा कर देते हैं और उन्हें बसों के कर्मचारियों के द्वारा शराब के नशे में यात्रियों एवं आमजन से विवाद की स्थिति पैदा की जाती है जिसकी शिकायत कोतवाली अनूपपुर सहित यातायात विभाग को लिखित रूप से दी गई इसके बावजूद भी वहां की स्थिति को सुधार पाना इनके लिए असंभव साबित हो रहा है।
कोतवाली चैक से स्टेशन मार्ग में निकलना हुआ मुश्किल
जिले में स्थानी पुलिस के साथ यातायात पुलिस के कर्मचारी 24 घंटे सेवा देने के लिए व्यस्त जरूर देखे जा रहे हैं जिला मुख्यालय के कोतवाली चैक से स्टेशन चैक मुख्य मार्ग जो व्यवसाईयों के द्वारा अपने दुकान का सामान बाहर करके सड़कों में लगाकर बैठ जाते हैं दोनों तरफ की दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के बाद वहां से पैदल चलना मुश्किल पड़ जाता है जिस व्यवस्था को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सहित स्थानी पुलिस बल असहाय बनकर देखने के बाद भी कार्यवाही नहीं कर पा रहा कि दुकानदारों का सामान दुकान के अंदर व्यवस्थित कराकर यातायात को सुचारू रूप से चल सके।
ठूँस ठूँस कर पिकअप में भरे जा रहे पशु पुलिस वसूल रही हफ्ता
नगर में संचालित पशु बाजार जो बुधवार के दिन नगर के अंडर ब्रिज तिराहे के पास लगाया जाता है वहां व्यापारियों के द्वारा एक पिकअप वाहन में लगभग 25 से 30 बकरियां लोड कर व्यापार करने आते हैं और खरीददार भी इसी तरह 25 से 30 बकरियां खरीदी कर नियम विरुद्ध परिवहन करके ले जा रहे हैं जो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने योग्य है उसे दिन भी स्थानीय पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हफ्ता वसूली कर अपना जेब गर्म करते हुए अवैध रूप से उन वाहनों को परिवहन कराए जाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा।
मुंह देखकर पुलिस कर रही कार्यवाही
जिला मुख्यालय अनूपपुर मैं बाईपास ना होने के कारण स्कूल, कॉलेज ,मुख्य बाजार ,अस्पताल जिला एवं सत्र न्यायालय ,के संचालक को मद्दे नजर रखते हुए कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा मुख्य मार्ग जैतहरी के साई मंदिर से लेकर अमरकंटक तिराहा अंडर ब्रिज सामतपुर चैक के साथ सोन पुल एकलव्य विद्यालय तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए सुबह 8ः00 बजे से रात्रि कालीन 10ः00 बजे तक नगर में भारी वाहन चलाये जाने हेतु प्रवेश वर्जित किया गया था जिसे स्थानीय यातायात पुलिस के द्वारा मुंह देखकर सांठ गांठ के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद भी निकलवा दिया जाता है।
समुचित यातायात व्यवस्था को लेकर उठी मांग
अनूपपुर नगर सहित जिले भर के संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किए हैं कि जिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे जंक्शन होने की वजह से यहां चिरमिरी एवं अंबिकापुर तक के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए आना पड़ता है सामतपुर तिराहा से लेकर स्टेशन चैक के बीच यात्रियों को निकलने में भारी परेशानी एवं सुविधाओं का सामना करना पड़ता है कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है इतना ही नहीं दूरदराज से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेन जाम की स्थिति में छूट जाती है और लोग परेशान हो जाते हैं। आम जन की सुविधा को देखते हुए मुख्य मार्ग सामतपुर से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन तक की व्यवस्था समुचित कराई जाय ताकि लोगों को हो रही असुविधा से बचाया जा सके।