पुष्पराजगढ़ में हीरा को नही मिल रहा हिमाद्री व सुदामा का साथ, फुंदे लाल सिंह ने बिछाई बिसात
अनूपपुर। जिले की विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 अगस्त को जारी की गई पहले प्रत्याशियों की सूची में हीरा सिंह श्याम के नाम पर मोहर लगा दी थी इसके बाद से हीरा सिंह भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा में परचम लहराने के लिए मां नर्मदा के मंदिर में माथा टेक कर निकल पड़े लेकिन मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर जो मध्य प्रदेश की विधानसभा में दो बार पहुंचे ऐसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुदामा सिंह और भारतीय जनता पार्टी से सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के समर्थन में नहीं निकले सूत्रों की माने तो हीरा सिंह को सांसद हिमाद्री सिंह और पूर्व विधायक सुदामा सिंह का साथ नहीं मिल रहा है जिसके कारण प्रत्याशी घोषणा के लगभग दो माह पूरे होने को हैं लेकिन ना तो हिमाद्री सिंह ने यहां की कोई बड़ी सभा प्रत्याशी के पक्ष में की और ना ही सुदामा से ने कहीं भी गांव चैपाल में निकालकर हीरा सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की इसके ठीक उलट देखा जाए तो कांग्रेस पार्टी के विधायक बुंदेलाल सिंह अपनी बिसाद बिछा चुके हैं,और विधानसभा क्षेत्र की जनता के सदैव संपर्क में रहे हैं। यदि भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा पुष्पराजगढ़ में एक बार फिर अपने पैर जमाने हैं तो यहां के नेताओं को एक साथ प्रत्याशी हीरा से श्याम के लिए काम करना होगा अन्यथा युवाओं की फौज के सहारे समीकरण बदलते नहीं दिखाई पड़ रहे हैं, हीरा सिंह यहां पर कुछ संभाल पाते की इसी दौरान उनके समर्थ को व उन पर जनपद जैतहरी के ग्राम गुंवारी में दो युवकों के साथ मारपीट करने व उनका मोबाइल लूटने के आरोप लगे जिसकी शिकायत थाने में की गई, वैसे भी हीरा सिंह के साथ रहने वाले उनके समर्थकों पर पूर्व में भी ऐसे आरोप लगाते रहे हैं यह आप अनरकल है या इसकी कुछ वास्तविकता है पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता उनसे फिलहाल किनारा किए हुए हैं और वह अकेले अलग-अलग दिखाई पड़ रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को यहां पर कांग्रेस के विधायक फुंदे लाल सिंह मार्को के सामने काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।