ब्रिटेन पहुंचे सोडा फैक्ट्री के अंकेक्ष पांडेय , साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी में हुआ चयन, बधाईयो का लगा तांता

ब्रिटेन पहुंचे सोडा फैक्ट्री के अंकेक्ष पांडेय , साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी में हुआ चयन, बधाईयो का लगा तांता
अनूपपुर। जिले के नगर परिषद बरगवां (अमलाई) वार्ड क्रमांक 3 सोडा फैक्ट्री में निवास करने वाले अंकेक्ष पांडेय का चयन न्ज्ञ के विश्व विख्यात यूनिवर्सिटी साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए चयन हुआ है, ज्ञात हो कि लाखों लोग साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन काफी कठिन परीक्षा के बाद महज चंद बच्चों का चयन हो पता है ऐसे में पूरे जिले और नगर के लिए हर्ष का विषय है कि अमलाई सोडा फैक्ट्री से छात्र अंकेक्ष पांडेय का चयन हुआ। अंकेक्ष पांडेय के चयन होने पर उनके इष्ट मित्र एवं सभी नगरवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है। निश्चित रूप से एक छोटे से परिषद क्षेत्र से बच्चे निकालकर ब्रिटेन तक का सफर करने के लिए मजबूत हो चुके हैं जिससे आने वाले अन्य बच्चों को सीख मिलती है और उनसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी जो की आने वाले बच्चों के लिए मिल का पत्थर भी साबित होती है किस तरह बच्चे मेहनत करके एक छोटे से ग्राम पंचायत एरिया से निकलकर ब्रिटेन तक का सफर कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अंकेक्ष पांडेय विनय पांडेय (डिप्टी डायरेक्टर मैप आईटी भोपाल मप्र) के सुपुत्र है एवं शहडोल बुढ़ार के युवा व्यवसायी विवेक पाण्डेय (न्यूरल सिस्टम बुढ़ार) के भतीजे है। चयन प्रक्रिया के बाद से ही सैकड़ो मित्रों ने पांडे परिवार को बधाई प्रेषित की है जिसमें से पूर्व जनपद सदस्य पार्षद पवन (चीनी) पूर्व उप सरपंच संतोष कुमार टंडन, जीतू सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र सोनी, हरीश तिवारी, बृजेंद्र मिश्र, राजेश मिश्रा, संजीव, अशोक यादव, संजय ओटवानी, सचिन पुरी, संदीप पुरी, बबलू द्विवेदी, अजय दहिया, संजय शुक्ला, मोंटी अरविंद साहनी, दीपक सिंह, सांसद प्रतिनिधि कैलाश लालवानी, मुन्नी बैगा, हंसराज तंवर मीना तनवर, अरविंद बियानी, सीताराम पटेल, संतोष सोनी, संजय दाहिया, सिद्धार्थ, अमित, हर्षल, हिमांशु, प्रेम, प्रमोद, संजय सेन, रजनीश, विभव, जसदेव, ब्रिजेश, मनोहर, अभिषेक आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी।