बिना स्टीमेट बनवाए गाड़ दिए बिजली के पोल चचाई वितरण केन्द्र प्रभारी के कारनामे हुए उजागर

बिना स्टीमेट बनवाए गाड़ दिए बिजली के पोल
चचाई वितरण केन्द्र प्रभारी के कारनामे हुए उजागर
अनूपपुर I जिले के अंतर्गत चचाई विद्युत वितरण केन्द्र प्रभारी उमेश कुमार गुप्ता के कार्य काल में बिजली की अघोषित कटौती और वोल्टेज डाउन रहने का मामला तो बिजली उपभोग्ताओ का सरदर्द बना ही रहता है साथ ही बिना स्टीमेट बनवाए पोल गाड़ने का मामला भी सामने आने लगा है अभी ग्राम धिरौल के पंचायत भवन के बगल से तीन बिजली के पोल वितरण केंद्र प्रभारी उमेश कुमार गुप्ता के निर्देशों में गाड़ दिए गए हैं जिसका न तो कोई स्टीमेट बनवाए गए और न ही कोई विभागीय फीस जमा करवाया गया है। यही नहीं यदि विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा गहन जांच की जाए तो ग्राम धिरौल, पटना, देवहरा, सहित अन्य जगहों पर भी माध्यम बनाकर कई बिजली के खंभे वा तार बिना स्टीमेट के लगा दिए गए हैं जो की विभागीय नियम के विपरीत है।
बिजली के नए खंभे वा केबिल लगवाने के ये है प्रक्रिया
उपभोग्ता द्वारा लिखित आवेदन वितरण केंद्र प्रभारी को देना होता है उस आवेदन के आधार पर एरिया के लाइन कर्मचारी द्वारा जांच करवा कर उतने ही खंभे वा केबिल का स्टीमेट तैयार कर उपभोगता से नगद राशि जमा करा कर रशीद दिया जाता है विभागीय रजिस्टर बिजली ठेकेदार के नाम वर्क ऑर्डर तैयार ठेका दिया जाता है उस ठेकेदार के द्वारा वर्क ऑर्डर में अंकित तय मानक के हिसाब से बिजली ठेकेदार के वर्कर द्वारा खंभे, केबिल सहित सपोर्टिंग तार वा अन्य सामग्रियों का उपयोग करते हुए कार्य पूरा कर बिजली सप्लाई चालू कर विभाग को हैंड ओवर किया जाता है।
कहा से लाते हैं बिना स्टीमेट तैयार किए बिजली के खंभे
शासन द्वारा खेती सिंचाई के लिए किसानों को सेप्रेड बिजली सप्लाई लाइन दिया गया था परंतु विगत लगभग तीन से चार साल में वितरण केंद्र प्रभारी उमेश कुमार गुप्ता के कार्य काल में ही बिजली के खंभे से तार धीरे धीरे चोरी होते गई और उसी चोरी गए तार के खंभे को उखड़वा कर सेटिंग कर बीना स्टीमेट बनवाए पोल में गोल मार कर नाक के नीचे उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंकते हुए विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं।
इनका कहना है आप कार्यालय में लिखित में शिकायत दीजिए हम इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही करेंगे मुख्य अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहडोल आप लिखित में हमारे कार्यालय शिकायत भिजवा दीजिए। हम तत्काल कार्रवाई करेंगे
अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर