अनियंत्रित बस पलटने से 8 घायल सभी का इलाज जारी

उमरिया – जिले के चंदिया थाना अंतर्गत बिलासपुर चंदिया रोड पर ग्राम बेसहनी वेयरहाउस ओपन कैप के पास अत्यधिक स्पीड में होने के कारण चालक की लापरवाही के चलते सिंहवाहिनी बस क्रमांक सीजी 08 एल 2084 पलट गई जिसमें 8 लोग घायल हो गए, हालांकि घायलों में कोई भी गम्भीर नही है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर घायलों को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाई है। घटना के बारे में चंदिया थाने में पदस्थ एएसआई धर्मेन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 लोग घायल हुए हैं जिनमे गोविंदा चौधरी पिता प्रहलादी चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बड़खेरा 16, अंजली चौधरी पिता गोविंदा चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़खेरा 16, सोमवती बर्मन पति मुकेश बर्मन उम्र 35 वर्ष, रंजीता बर्मन पति दीपक बर्मन उम्र 32 वर्ष, रेणु बर्मन पति स्वर्गीय विश्वनाथ बर्मन उम्र 38 वर्ष, राधा बाई कोरी पति शिव कुमार कोरी उम्र 55 वर्ष, राखी कोरी पुत्री स्वर्गीय सम्पत कोरी उम्र 19 वर्ष, कमला बाई कोरी पति धनीराम कोरी उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम सलैया 13 कौड़िया शामिल हैं।
वहीं एएसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी के कथन लिए जा रहे हैं और इसके बाद थाने में कायमी की जाएगी।
गौरतलब है कि लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ता है, ऐसे वाहन चालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।