’जनपद सदस्य ने धोखाधड़ी के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन’

’जनपद सदस्य ने धोखाधड़ी के मामले में एसपी को सौंपा ज्ञापन’
अनूपपुर। जिले के जैतहरी जनपद के वार्ड क्रमांक 09 से निर्वाचित जनपद सदस्य सुनील एक्का द्वारा अपने क्षेत्र के दर्जनों युवाओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि उनके जनपद क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले अनसुचित जनजातीय समाज के सीधे-साधे युवाओं से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा धडी की गई है,जिसकी शिकायत मुझसे मेरे जनपद क्षेत्र के आधे दर्जन युवाओं ने की है,किसी डी०जी० नकरानी नामक कंपनी के सुपारवाईजर चंन्द्रमणी विश्वकर्मा पिता गेंदलाल विश्वकर्मा ग्राम निवासी पिपरिया के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी जितेंन्द्र गुप्ता एंव ऐं०सी० जे.पी. गोस्वामी के साथ मिलकर युवाओं से 30000-30000 हजार रू० नौकरी दिलाने के नाम पर इन युवाओं से धोखा धडी कर ले लिया गया है इन तीनो अधिकारियों को भली भाति मालुम था कि सभी युवा अनुसुचित जनजातीय के सीधे साधे ग्रामीण है जिसके वजह से उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया है। उक्त मामले में जनपद सदस्य सुनील एक्का द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर निवेदन किया गया है कि प्राप्त ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए सभी युवाओं के पैसे वापस दिलाते हुए आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी एंव ेजध्ेब के तहत मामला दर्ज कराया जाए और यदि सात दिवस के अन्दर ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं की गई तो मै क्षेत्र के युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन करूगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।