जैतहरी ब्लॉक में सक्षम जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
अनूपपुर I  जिले के जैतहरी ब्लॉक में एकदिवसीय जनपद सभागार में सक्षम जीवन कौशल उन्मुखीकरण विकासखंड स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआl कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जनजातिया कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के आदिवासी बहुल्य  जिलों में विभाग द्वारा संचालित आवासीय व गैर आवासीय स्कूल  के विद्यार्थियों में जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 21वीं सदी के जीवन कौशल शिक्षा विकसित किया जाएग ताकि वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके वह सही निर्णय ले सके साथ ही रोजगार पर कौशल शिक्षा के  माध्यम से युवक किशोरो को  रोजगार प्राप्ति के लिए तैयार किया जा सके यह भी बताया गया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर आधारित शिक्षक अनुभव आवश्यक सहयोग और साथ ही परिस्थितियों के अनुरूप बनाना जैसे जीवन कौशल पर आधारित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ व  बीईओ  बीएम मिश्रा जनपद के एपीओ  अरविंद सिंह व अन्य अधिकारी व शिक्षक तथा दो मास्टर ट्रेनर हीरालाल बैगा, दिगंबर गिरिया तथा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के डीपीएम अविनाश वर्मा , बीपीएम संदीप शुक्ला मौजूद रहे l