स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकाल दिया मतदान का संदेश

स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकाल दिया मतदान का संदेश
अनूपपुर- जिले के जैतहरी विकासखण्ड के स्वसहायता समूह के महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाल कर नागरिकों को लोकतंत्र के महापर्व मतदान पर भागीदारी निभाते हुए शत-प्रतिशत निर्वाचन के लिए जागरूक किया। समूह की दीदियां बड़े उत्साह के साथ इस रैली में शामिल हुईं। विधानसभा निर्वाचन में मताधिकार के उपयोग करने की शपथ भी लीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वह अपने गांव तथा आसपास के लोगों को मतदान का महत्व समझाकर हर मतदाता को मतदान के दिन वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी।