जिले के नगरीय निकायों में अमृत 2.0 मिशन के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जनसुलभता को दृष्टिगत रख अमृत 2.0 के तहत प्राप्त राशि के सदुपयोग के दिए निर्देश

अनूपपुर I जिले के नगरीय निकायों में अमृत 2.0 मिषन के तहत स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विधायक पुष्पराजगढ़  फुन्देलाल सिंह मार्को, नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा  अजय सराफ, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष  उमंग गुप्ता, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष श्रीमती शहबिन पनिका, नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष  सुनील चौरसिया सहित अन्य नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण, नगरीय विकास विभाग शहडोल के कार्यपालन यंत्री  अरविन्द शर्मा,  राकेश तिवारी तथा जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। 
    नगरीय निकायों में अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत तालाब तथा पार्क के निर्माण के संबंध में तैयार डीपीआर पर चर्चा की गई। पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बैठक में नगरीय निकायों के कसंलटेंट द्वारा तैयार कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकायों को अमृत 2.0 के तहत प्राप्त राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए कार्यों के लोकेशन जन सुलभ हो इसे ध्यान में रखते हुए कार्य कराने के संबंध में सुझाव दिए गए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों के संबंध में नगरीय निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कसंलटेंट तथा नगरपालिका अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में अधोसंरचना विकास, सुरक्षा के साथ ही प्रकाष व्यवस्था तथा पार्क में खेल सामग्री की उपलब्धता पर बल दिया। उन्होंने तालाबों में पाथ वे, गार्डनिंग, लाईटिंग के कार्य को प्राथमिकता में लेने का सुझाव दिया। उन्होंने बैठक में जिले में एमपीयूडीसी के जल आवर्धन योजना के संबंध में भी जानकारी लेते हुए कार्यों के पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए।