जिले के मौसम में बदलावरू तेज हवाओं के साथ हो रही हल्की बारिश, अलाव का सहारा ले रहे लोग

जिले के मौसम में बदलावर तेज हवाओं के साथ हो रही हल्की बारिश, अलाव का सहारा ले रहे लोग
अनूपपुर। जिले में आज अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है। ठंडी हवाओं के साथ काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है। बारिश होने से जिले में ठंड बढ़ गई है। आज जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी हैं। वहीं जिला मुख्यालय में भी मौसम में बदलाव हैं और बारिश हो रही हैं। जिले में कल से ही सूरज के दर्शन नहीं हुए। आज अचानक मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने लगी। जिससे अमरकंटक का मौसम और सुहाना हो गया। अमर कंटक के चारों ओर काले बादल छाए हुए थे। अचानक ठंड बढ़ने से लोग घरों मे कैद हो गए। जगह-जगह पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले में आज दिन का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है ।