हंगर सलूशन संस्था ने ग्राम पंचायत धुरवासिन जिंगवानी टोला में बैगा परिवार को भोजन कराया और, बांटे गर्म कपड़े
अनूपपुर। जिले जनपद पंचायत अनूपपुर की आनेवाली ग्राम पंचायत धुरवासिन अंतर्गत के वार्ड क्रमांक 01 के जिनवानी टोला में रह रहे बैगा जनजाति परिवार को हंगर सलूशन संस्था द्वारा भोजन कराया गया तथा बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए गर्म कपड़े भी वितरण किए गए। हंगर सलूशन संस्था द्वारा जिनवानी टोला में रह रहे ग्रामीणों को खाने मे चावल, दाल, सब्जी एवं फल खिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंगर सॉल्यूशन संस्था के फाउंडर नासिर खान, समाज सेविका एडवोकेट सुषमा कैथल, पत्रकार हिमांशू पासी, पत्रकार हरि प्रसाद यादव एवं हंगर सॉल्यूशन की टीम ने महत्वपूर्ण खाना पीना तथा गर्म कपड़े दिलाने जाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। जिगवानी टोला में बैगा जनजाति परिवार ने भोजन फल एवम गर्म कपड़े पाकर हंगर सलूशन के सस्था के फाउंडर एवम क्षेत्रीय पत्रकार सहयोगियों को किए धन्यवाद।