एसडीएम सहित राजस्व अधिकारियों ने मतदाता सूची वाचन कार्य का मतदान केन्द्र पहुंचकर लिया जायजा
अनूपपुर। जिले में मतदाता सूची वाचन के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने व निरसन की कार्यवाही के लिए चिन्हांकन हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित राजस्व अधिकारियों द्वारा आज जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में पहुंचकर ग्रामीणजनों की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन किया गया तथा नागरिकों से नव मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत तथा स्थानांतरित लोगों के नाम हटाने, संशोधन के संबंध में चर्चा की गई। मतदान केन्द्रों में बीएलओ ने मतदाता सूची का वाचन किया।