जिले के महाविद्यालयों में विद्यार्थी हित की सुविधाओं का जनभागीदारी मद से होगा कार्य 
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को महाविद्यालयों के निरीक्षण के दिए निर्देश  
अनूपपुर। जिले में संचालित शासकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थी हित के सुविधाओं के विकास के संबंध में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर सहित शासकीय महाविद्यालय अनूपपुर, बिजुरी, वेंकटनगर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ के प्राचार्य तथा वर्चुअल माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने महाविद्यालयीन प्राचार्यों से विद्यार्थियों के हित के लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। महाविद्यालय के प्राचार्यों ने खेलध्जिम की सुविधाओं के विकास, पेयजल के लिए व्यवस्थाएं, विद्युत संबंधी रिपेयरिंग कार्य, शौचालय, मरम्मत संबंधी कार्यों को कराए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को महाविद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यों के परीक्षण करने तथा उचित होने पर अनुशंसा सहित प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम विद्यार्थियों से चर्चा कर आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव दें। उन्होंने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव, तकनीकी स्वीकृति के साथ आगामी साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्यों को भूमि का सीमांकन कराए जाने, कोतमा के प्राचार्यों को छत की मरम्मत कराए जाने तथा शासकीय पालीटेक्निक कालेज अनूपपुर के प्राचार्य ने शौचालय निर्माण की आवश्यकता बताई। वेंकटनगर, जैतहरी तथा पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवीन भवन निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया।