जी–20समिट मे शासकीय महाविद्यालय करंजिया में कई देशो के छात्र हुये सम्मिलित

करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करंजिया  मे 29 अगस्त को जी 20 समिट का आयोजन किया गया  जहाँ  जी 20 समिट के देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्राँस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका, आदि सम्मिलित देश के कई विद्यार्थी प्रतिनिधित्व देश के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ  जी 20 समिट के देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे महाविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा एक दूसरे देशों के प्रतिनिधित्वो को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । इसके पश्चात युवा मंथन कार्यक्रम के संयोजक मो अनीश द्वारा जी 20 समिट की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, प्रो विक्रम टेकाम ने  भी जलवायु से संबंधित अपने विचार रखें ,|   इसके पश्चात जी 20 समिट का प्रथम सत्र का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसमे देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों ने *विषय जलवायु परिवर्तन* पर 3 मिनट अपने विचार रखे इसके बाद विषय वस्तु से संबंधित क्विज का आयोजन किया इसके साथ विषय जलवायु परिवर्तन पर गहन विचार सत्र रखा गया जिसमे प्रमुख बिंदुओं को उजागर किया गया जिससे भविष्य में जलवायु परिवर्तन को कैसे कम किया जाए पर देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों ने बिंदूवार अपनी बात रखी और अंत में सभी बिंदुओं को घोषणा पत्र देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया एवम घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं का वाचन ब्राजील का प्रनिधित्व कर रही छात्रा खुशबू सैय्यम द्वारा किया 
कार्यक्रम में जूरी की भूमिका प्रो शत्रु सूदन सिंह,  द्वारा संपादन किया गया । मंच का संचालन प्रो रुपेश सिंह द्वारा किया गया।