वेंकट नगर पुलिस ने चार आरोपी सहित 1.55 हजार का पकड़ा जुआ अलग-अलग स्थान में कई महीनो से संचालित हो रहा था फड़, कई आरोपी फरार ,, रिपोर्ट@आदित्य सिंह

वेंकट नगर पुलिस ने चार आरोपी सहित 1.55 हजार का पकड़ा जुआ,अलग-अलग स्थान में कई महीनो से संचालित हो रहा था फड़, कई आरोपी फरार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के कुषल मार्ग दर्षन में इस समय अनूपपुर जिले में लगातार अपराध और अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिले के छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जैतहरी थाना की वेंकटनगर चैकी के ग्राम मूंड़ा खाल बहरा में चल रहे अंर्तराज्यीय जुआ फड पर छापा मार कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, 7 मोटर साइकिल और 5 तास की गड्डी सहित 1 लाख 54 हजार 5 सौ 50 रुपये जप्त किए उक्त कार्यवाही में छत्तीसगढ के गौरेला पेड्रा मरवाही के नरेष(उर्फ राजा) पिता षिवराज कष्यप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भदगवा पेड्रा, सुरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवास ग्राम खोगसरा जिला बिलासपुर अनूपपुर जिले के कोतमा थाना के बनिया टोला निवासी 38 वर्षीय समीम अखतर पिता मोहम्मद हमीम और कोतमा थाना के बनिया टोला निवासी दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे को गिरफ्तार किया गया। वेंकटनगर थाना प्रभारी के अनुसार इस पूरी कार्यवाही में 4 लाख रुपये मूल्य की मोटर साइकिल और 1 लाख रूपये मूल्य के मोबाइल भी जप्त हुए है। सूत्रो की माने तो वेंकटनगर और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल पहाड़ो तालाबो और खेतो में स्थान बदल-बदल कर कई दिनों से अंतर्राज्यीय जुए फड़ का संचालन हो रहा था। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद उन पुलिस कर्ममियों पर भी कार्यवाही की तलवार लटकने की चर्चा है जिनके सर पर यह जुआ संचालित हो रहा था।
मुखबीर की सूचना पर हुई कार्यवाही
गुरूवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम खालबहरा थाना जैतहरी में अन्तर्राज्य जिसमें कोतमा, गौरेला, पेन्ड्रा बिलासपुर के जुआडी इक्ट्टा होकर जुआ फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित कर जुआ फड़ रेड करने हेतु निर्देशित किया गया तब चैकी वेंकटनगर थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जुआ फड़ रेड किया गया।
चार जुआरी पकड़े
उक्त जुआ फड़ रेड में वेंकटनगर जैतहरी पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में चार आरोपियो को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो में से दो आरोपी छत्तीसगढ़ के और दो अनूपपुर जिले के कोतमा के निवासी है वेंकटनगर पुलिस ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि उक्त कार्यवाही में आरोपी नरेश पिता शिवराज कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पदगवां थाना पैण्ड्रा छत्तीसगढ़, सुरज रजक पिता आनंदी रजक उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खोलसरा थाना बिलगहना जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़, समीम अख्तर पिता मोहम्मद हलीम उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, दीपक समुद्रे पिता मुन्ना समुद्रे उम्र 38 वर्ष निवासी बनियाटोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म0प्र0) पर कार्यवाही की गई।
ड़ेढ लाख से अधिक नगदी जप्त
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चारो आरोपी तास के पत्तों से रूपये पैसो की हार जीत के दाव लगाते हुए जुआ खेलते पकडे गये मौके पर जुआ फड़ से 1,54,550/- रूपये नगदी, तास की 05 गड्डीया, 05 नग मोबाईल, 07 मोटरसायकल तथा गुटखा पाउच, पानी की बाटल, पन्नी, दरी कुल कीमत मशरूका 654550/- जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया और धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 12 एयूं 4780, सीजी 10 एवी 3126, सीजी 10 एएस 0580, टीएस 08 जेआर 6275, एमपी18 एमसी 0130, सीजी 31 ए 3050, सीजी 31 बी 5720 को जप्त किया गया है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्राभारी जैतहरी निरीक्षक आर.के. धारिया उप निरीक्षक विपुल शुक्ला सउनि सुरेश अहिरवार, सउनि अरविन्द राय, सउनि रविशंकर गुप्ता, सउनि विनोद विश्वकर्मा आर. 513 संग्राम वास्केल, 237 बलराम सिंह पैकरा, 288 विजय टाटू, 281 सोनू परते, आर. 244 मोहित राणा, आर. 479 विक्रम परमार, आर. 312 मनीष तोमर की सराहनिय भूमिका रही।
कई जुआरी हुए फरार
हलाकि वेंकटनगर पुलिस समाचार लिखे जाने तक पूरे मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है। पर जप्त की गई सात मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन के साथ-साथ पांच तास की गड्डियां यह चीख-चीख कर बता रही है कि उक्त जुंए के फड में और भी बड़ा दंाव लगा था और यहां पर जुआरियों कि संख्या दो दर्जन से करीब थी। वेकटनगर के प्रभारी चैकी प्रभारी सुरेष अहिरवार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों की सेख्या बढ़ सकती है मोबाइल नम्बर और पकड़ी गई मोटर साइकल के नम्बरो चेचिस नम्बर और इंजन नम्बर से मालिको का पता लगाकर पूछताछ कर उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।