खबर से तिलमिलाया अमरकंटक का जुआँ माफिया विक्की जैन ने दिया पहले धमकी फिर कहा एफआईआर करूँगा जाइये स्वतंत्र है आप करिये शिकायत - विजय उरमलिया की कलम से

खबर से तिलमिलाया अमरकंटक का जुआँ माफिया विक्की जैन ने दिया पहले धमकी फिर कहा एफआईआर करूँगा जाइये स्वतंत्र है आप करिये शिकायत
अनूपपुर - अमरकंटक इन दिनों जुआँ माफियाओ का गढ़ बना हुआ है और इसमें से एक नाम विक्की जैन का है सूत्र बताते है कि विक्की जैन जुआँ माफिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है और अब जब rkexpose ने अमरकंटक में फैले जुआँ माफ़ियाओं की खबर कल प्रमुखता से दिखाई थी उसके बाद आज हमारे पास उक्त नंबर +916265130953 से फोन आता है और कहा जाता है कि मैं विक्की जैन बोल रहा हूँ आपने खबर कैसे छापी या दिखाई मैं आपको देख लूंगा जब हमने कहा जो देखना है देख लीजिए तो मेरे खिलाफ एफआईआर करूँगा कह कर धमकाने लगा तो विक्की जैन जाइये आप स्वतंत्र है एफआईआर कराइए हम धमकियों से डरने वालो में से नही है जग जाहिर है कि अमरकंटक में जुआँ फड संचालन में आपका क्या योगदान है सूत्रों की माने तो अमरकंटक में लगातार लाखों रुपये के जुआँ फड संचालन का जिम्मा एक तरफ अभिषेक द्विवेदी उर्फ गोलू,तो इस गिरोह के सक्रिय सदस्य विक्की जैन है और अब खबर से तिलमिलाया ये जुआँ माफिया एफआईआर करने की धमकी दे रहा है जाओ हम भी चाहते है कि एफआईआर करे फिर आपके कॉल डिटेल और बांकी की चीजें पुलिस खंगाले और दूध का दूध और पानी का पानी होने में वक्त नही लगे और रही धमकी देने की बात तो खबर है तो छपेगी आपको जो करना है करिये आप स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक है,पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान साहब उक्त नंबर की जांच करायें और कब कब इस नंबर से किस किस से बात हुई इस नंबर का लोकेशन कहाँ कहाँ मौजूद रहा सामने करें सब कुछ साफ हो जायेगा
और विक्की जैन आप जैसे धमकिया देने वाले अपने पत्रकारिता में बहोत लोग आये उनमें से एक नाम आज आपका और जुड़ गया मेरा काम खबर छापना है जो मैं छापूंगा मुझे धमकियों से डर नही लगता डरता हूँ कि कहीं किसी खबर में पीछे न रह जाने से और ये तो महज एक खबर थी जब तक आपके अवैध कारोबार पर लगाम नही लग जाती खबर तो छपती रहेगी