भाजपा पार्षद सुशील तिवारी उर्फ चुन्ना महाराज सहित कई जुआड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे 
अनूपपुर - इस वक्त की बड़ी खबर भालूमाड़ा से आ रही है जहां थाना प्रभारी संजय खलको पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी के निर्देशन पर जुएं के फड़  में छापे मारी करते हुए भाजपा के वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुशील तिवारी उर्फ चुन्ना महाराज के साथ दीक्षित निवासी पीली दफाई वार्ड नंबर 18 को गिरिफ्तार किया है अभी तक ये साफ नही हो पाया कि पुलिस ने कितने का जुआं पकड़ा है चूंकि खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी जल्द ही पता चलेगा कि कितने का जुआ पकड़ाया है पर इतना तो जरूर है चुन्ना महराज के नाम से फेमस जुआड़ियों का सरगना सुशील तिवारी अक्सर अपने राजनैतिक रसूख के दम पर पुलिस के पकड़ में आने के बावजूद बच निकलता था अब पहली बार ये महराज पुलिस के पकड़ में धर दबोचा गया है हालांकि सूत्रों से खबर है कि चुन्ना लगातार राजनैतिक दबाव बनाने में जुटा हुआ है