ग्राम चंदनिया में पुलिस की जुए फड़ में दबिश,तीन लाख का मशरूका किया जप्त,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

ग्राम चंदनिया में पुलिस की जुए फड़ में दबिश,तीन लाख का मशरूका किया जप्त
पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी पुलिस ने ग्राम चंदनिया में जुए फड़ में दबिश देते हुये तीन जुआड़ियों को पकड़ा है जिनसे चार मोटरसाइकिल,एक मोबाइल 5250 रुपये एवम तास के 52 पत्ते जप्त किये गए है घुंनघुटी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पंत ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चंदनिया में पटपरा पानी टंकी के पास कुछ लोग तास की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी करते हुए समीर खान तौफीक खान उदय बैगा को गिरफ्तार किया गया वही एक अन्य आरोपी इरफान फरार हो गया है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उक्त कार्यवाही में घुंनघुटी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 249 अजीत कुमार,प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक विकाश चतुर्वेदी,आरक्षक 193 रामप्रसाद आरक्षक 239 आकाश का सराहनीय योगदान रहा।