शिकार के लिए लगाए गए करंट में तस्कर पिता मां एवं पुत्री घायल,भर्ती जिला चिकित्सालय में
अनूपपुर। अनूपपुर जिले से लगे जैतपुर थाना अंतर्गत बचरखार गांव निवासी सुखई पिता जयदीन पाव अपनी पत्नी मुन्नी बाई,पुत्री सुखबारिया के साथ 30 दिसम्बर,शनिवार की सुबह मजदूरी का काम करने घर से निकल कर केशवाहीं पैदल आ रहे थी तभी घर से आधा कि.मी. दूर स्थित नाला के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए जीआई तार जिसमें बांस की खूटी लगी रही के अंधेरा होने के कारण चलते समय करएन्ट के चपेट मे आने से बुरी तरह जल कर घायल गए जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में प्राथमिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शनिवार की सुबह भर्ती कराया गया जहां तीनों का उपचार चल रहा है घटना में 45 वर्षीय सुखई पाव के पेट, जांघ, पत्नी मुन्नीबाई के पैर,पीठ एवं पुत्री शुखबरिया के जांघ में करंट लगने से जले हुए हैं।