सी एम राइज स्कूल पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ग्राम पड़रिया के कल्याणपुर तिराहे के पास की घटना

सी एम राइज स्कूल पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ग्राम पड़रिया के कल्याणपुर तिराहे के पास की घटना
जैतहरी / सीएम राइस विद्यालय खूंटा टोला से पढ़कर चौथी क्लास का छात्र दीपक साहू पिता केदार साहू उम्र लगभग 9 10 साल निवासी कल्याणपुर अपने घर जा रहा तभी आज दिनांक 19अगस्त शनिवार की दोपर लगभग 12.30 बजे खुटा टोला तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने पड़रिया के कल्याणपुर तिराहे के पास ठोकर मारते हुए मौके से फरार हो गया और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई राहगीरों के द्वारा परिजन को सूचित किया गया एवं हंड्रेड डायल को भी सूचना दी गई जहाँ मौके पर हंड्रेड डायल पहुंच एफआरबी विजय सिंह श्याम मौका मुयना कर थाना जैतहरी को सूचित किया गया तब मौके पर पुलिस बल पहुंच मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भिजवाते हुए उक्त अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है वही देखते-देखते भीड़ इकट्ठा होने लगी तब जाकर सब इंस्पेक्टर रंगनाथ मिश्रा ने भीड़ को अपने अपने घर चले जाने को कहा एवं अज्ञात वाहन को तलाश कर न्यायिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया I