जैतहरी अंडर ब्रिज लोगों के लिए बना नासूर,चार करोड़ 72 लाख रुपये की सबसे बड़ा भ्रष्टाचार* @रिपोर्टर मुकेश अग्रवाल

*जैतहरी अंडर ब्रिज लोगों के लिए बना नासूर,चार करोड़ 72 लाख रुपये की सबसे बड़ा भ्रष्टाचार*
@रिपोर्टर मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर। जिले के प्रमुख शहर जैतहरी में स्थित रेलवे अंडर ब्रिज जो लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था वही आज लोगों की असुविधाओं का कारण बना हुआ है जैतहरी निवासियों एवं राहगिरो से जब बात की तो जैतहरी निवासी एवं राहगीर अंडर ब्रिज निर्माण में हुई घोर लापरवाही को आज अंडर ब्रिज की इस परिस्थितियों का प्रमुख कारण बताया और साथ ही साथ ठेकेदार एवं रेलवे प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत होने की बात कही।
नगर के निवासी ने बताया कि बरसात तो बरसात सूखे मौसम में भी यहां पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है और पानी भरे रहने का कारण यह है कि भूतल से पानी का रिसाव हो रहा है जिनको जानते हुए भी रेलवे के आला अधिकारियों ने यहां अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान की जिसका खामियाजा आज जनता को झेलना पड़ रहा है।
कई बार लिखित शिकायत देने पर भी शासन एवं प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है यह अंडर ब्रिज जैतहरी के लोगों के लिए नासूर सा बन गया है।
जबकि अंडर ब्रिज को बनाने में रेलवे विभाग ने ठेकेदार को 4 करोड़ 72 लाख की राशि दी इसके बाद भी अंडर ब्रिज का घटिया निर्माण कराया गया।