जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में उभर कर आ रहे हैं सामने
जैतहरी नगर के सर्वांगीण विकास में नगर के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने झोंक दी है पूरी ताकत

" होनहार विरवान के ,होत चीकने पात,"यह कहावत जैतहरी नगर परिषद में अनिल गुप्ता भाजपा नेता के सुपुत्र उमंग गुप्ता पर बैठ रही है जिस प्रकार से भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने अपनी साफ स्वच्छ छवि के दम पर नगर परिषद जैतहरी में अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे आज इस क्रम  को उनके सुपुत्र पूरा कर रहे हैं। नगर परिषद जैतहरी के सर्वांगीण विकास के लिए नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने पूरी ताकत लगा दी है नगर परिषद के विकास के लिए नित्य नई योजनाएं दिन  बना रहे हैं और उन्हें जमीनी स्तर पर लाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं ।अध्यक्ष उमंग गुप्ता के द्वारा नगर में स्वच्छता के लिए विभिन्न स्थान चिन्हाकी किए हैं और उन स्थानों पर स्वच्छता एवं ग्रीन रेंज तैयार कर रहे हैं अस्पताल के सामने का स्थान, जैतहरी नगर परिषद में जहां गंदगी का अंबार लगा रहता था आज वह ग्रीन रेंज एवं स्वच्छता के लिए जाना जाता है।

चुनाव के दौरान मीडिया से कही बातें को अक्षरशाः कर रहे हैं पूरा
चुनाव के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता के द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान बताया गया था कि जैसे ही मैं अध्यक्ष पद से निर्वाचित होता हूं नगर परिषद जैतहरी का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।नगर परिषद विकास के क्रम में उन्होंने बताया था कि नगर परिषद के युवा वर्ग जो की कोचिंग क्लासेस के लिए बड़ी जगह पर जाते हैं उनके लिए स्मार्ट कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था और एक स्मार्ट लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी ।नगर परिषद जैतहरी के लिए एक सुंदर वाटिका का निर्माण , जगह जगह सुरक्षा संबंधित स्टॉपेज रेंज ,सभी घरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु कचरा डिब्बा और एक सुव्यवस्थित चौपाटी दी जाएगी । इस विषय को लेकर उमंग गुप्ता ने अपनी पूरी ताकत छोक दी है नगर परिषद के विकास की यदि बात की जाए तो राठौर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रोड को कायाकल्प योजना अंतर्गत एक स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य अभी हाल ही में कराया गया है। इस प्रकार जैतहरी की जनता के लिए आज उमंग गुप्ता एक ब्रांड के रूप में जाने जा रहे हैं या फिर यह कहा जा सकता है कि आज उमंग गुप्ता युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर सामने उभरे हैं।

जैतहरी नगर परिषद में स्मार्ट ई लाइब्रेरी की निमार्ण कार्य हुआ पूर्ण

जैतहरी नगर परिषद में उमंग गुप्ता की मेहनत रंग लाई अपने कहे हुए वादे अनुसार जैतहरी नगर परिषद की युवाओं के लिए स्मार्ट लाइब्रेरी की शुभारंभ कर दिया गया है अनूपपुर जिले सहित सभी नगर परिषदों के लिए आज नगर परिषद जैतहरी एक प्रेरणा के रूप में जाना जा रहा है और यह सब कुछ नगर परिषद अध्यक्ष के मेहनत और सूझबूझ से संभव हुआ है। नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने जैतहरी कि युवाओं के लिए अच्छी पहल की है इससे युवाओं को रोजगार और कम दाम पर अच्छी शिक्षा उपलब्ध होगी।