जैतहरी महाविद्यालय में   अतिरिक्त संचालक ने किया वृक्षारोपण 


जैतहरी/ उच्च शिक्षा विभाग के रीवा शहडोल संभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक  ने गत 16 जुलाई मंगलवार को अनूपपुर जिला अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी का  औचिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संचालक  डॉ आर पी सिंह ने महाविद्यालय में संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों का बारीकीयो से निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरांत उन्होंने महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत महाविद्यालय स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया  , निरीक्षण के दौरान वर्ष 2024- 25 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया, विश्वविद्यालय की संचालित हो रही परीक्षाओं, शासन की योजनाओं  से लाभान्वित  विद्यार्थियों  के संबंध में जानकारी ली |   वही महाविद्यालय में संधारित किए जाने वाले दस्तावेज जैसे प्रवेश पंजी, छात्रवृत्ति पंजी,  महाविद्यालय  मे होने वाली विभिन्न गतिविधियों  से संबंधित अन्य पंजीयो का भी अवलोकन किया, जहाँ पर उन्होंने प्राचार्य डॉ  आर एस वाटे के कार्यों की प्रशंसा की | उन्होंने महाविद्यालय के  स्टाफ को समय पर उपस्थित होने, सार्थक ऐप पर  उपस्थित  दर्ज कराने, कक्षाओं का  समय चक्र  तैयार कर समय पर कक्षाएं संपन्न कराने आदि दिशा निर्देश  दिये |