आखिर कौन है इस इकलौते जैतहरी ग्राउंड के बत से बत्तर स्थिति का जिम्मेदार-@ उमेश पात्रिक की रिपोर्ट

आखिर कौन है इस इकलौते जैतहरी ग्राउंड के बत से बत्तर स्थिति का जिम्मेदार
जैतहरी- आखिर कौन है इस इकलौते जैतहरी ग्राउंड के बत से बत्तर स्थिति का जिम्मेदार कहने को तो यह मिनी स्टेडियम है पर तस्वीर देख। कर लगता ही नहीं की यह आज के भविष्य कहे जाने वाले बच्चो के खेलने का ग्राउंड है जो की यह नगर का इकलौता ग्राउंड हैऔर दूसरा ग्राउंड न होने के कारण बच्चे खेल से कोसो दूर जा रहे है कारण खेलने की जगह न होने के कारण ले दे के एक मिनी इस्टेडियम हैं जिसमे नगर परिषद द्वारा साप्ताहिक बाजार हाट लगवा कर बैठकी तो वसूलती है पर उसके रख रखाओ के लिए कोसो दूर हैं आए दिन शादियों के लिए ग्राउंड रिजर्व रहता है शादी के चार दिन पहले टेंट लगता है और शादी के तीसरे दिन तक बच्चो को खेल से दूर रख कर ग्राउंड की सोभा बढ़ाता हैं यानि टेंट लगने से निकलते तक एक शादी मे एक सप्ताह तक बच्चे खेल से दूर रहते है कहने को तो यह ग्राउंड स्कूल का ग्राउंड है आखिर स्कूल के जिम्मेदार कर क्या रहे है जबकी बाजार हाट लगने से सोर शराबे से क्या बच्चो के पढने मे डिसट्रवेन्स पैदा नहीं होती आखिर कब जागेंगे के बच्चो के सपनो को राओंदने वाले जिम्मेदार कब अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे कभी इसी ग्राउंड मे फुटवाल क्रिकेट के बड़े बड़े टूर्नामेंट मेन्ट होते थे और इसी ग्राउंड पर बड़े बड़े सहरो से टीमें आती थी और अपने खेल का पर्दशन करती थी और यही जैतहरी के खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या मे पहोच कर खिलाडीयों का ताली बजा कर उत्साह बढ़ाती थी और खेल का मजा लेती थी पर आज वो सब चीजे जिम्मेदारों ने छीन रखी है