जैतहरी में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 29 मई को

जैतहरी में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 29 मई को
अनूपपुर / उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जैतहरी मे एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 29 मई 2024 को आयोजित किया जा रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस वाटे ने बताया की शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में 29 मई को अपराह्न 2:00 बजे से एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन जिसका शीर्षक उच्च शिक्षा में उद्यमिता और नवाचार है का आयोजन किया जा रहा है जिसमे, प्राध्यापक,शोधार्थी ,विद्यार्थी व आमजन से निशुल्क पंजीयन करा कर उक्त वेबीनार में जुड़ने की अपील की गई है साथ ही शोध पत्र भी प्रकाशन के लिए आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक रखी गई है, उत्कृष्ट शोध पत्रों का प्रकाशन आई एस बी एन पुस्तिका में कराया जाएगा |
*शोध पत्र के यह है टॉपिक*
आई एस बी एन पुस्तिका मे प्रशासन के लिए शोध पत्रों का टॉपिक यह दिया गया है
.1विद्यार्थियों की अध्ययन क्षमता का विकास,
2 उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक प्रोग्राम,
3 शैक्षणिक संस्थानों में नवीन शिक्षा तकनीकों का उपयोग,
4 उद्यमिता और नवाचार के लिए आवश्यक योग्यता,
5 शैक्षणिक संस्थानों में उद्यमिता के क्षेत्र में अवसर,
6 उद्यमिता और नवाचार के सामाजिक प्रभाव