आदिवासी समाज को पीएम आवास स्वीकृत करने ,क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने के संबंध में भरी बारिश में परेशान होते आदिवासी प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोक नगर

आदिवासी समाज को पीएम आवास स्वीकृत करने ,क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने के संबंध में भरी बारिश में परेशान होते आदिवासी प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोक नगर
अशोकनगर:- सोमबार को कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के साथ भारतीय मजदूर संघ एवं के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया है जिसमे मांग की है कि आदिवासियों के लिए मुंगावली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3 पशु चिकित्सालय के सामने आदिवासी निवास करते हैं अधिक बरसात हो जाने के कारण उनके मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं आज की स्थिति देखते हुई उनके पास रहने को कोई जगह नहीं है मुंगावली नगर परिषद में वर्तमान में 80 परसेंट लोगों के पीएम आवास बन चुके हैं पर आदिवासी समाज के लोगों के अभी तक पीएम आवास नहीं बन पाए। पूर्व में आदिवासी समाज द्वारा आवेदन दिया गए पर यह कहकर मन कर देते है कि यहां पर शांति धाम की जगह है। यदि शांति धाम की जगह है। तो फिर उसी भूमि पर अन्य लोगों के पीएम आवास और पक्के मकान क्यों बने हुए हैं। आदिवासी समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है उक्त भूमि की जांच करके आदिवासी परिवारों को भी पीएम आवास स्वीकृत होना बहुत ही आवश्यक है। अभी उनके कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको मुआवजा मिले जिससे वह अपने मकानों को ठीक कर सके। कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने एसडीम महोदय को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वचन जितेंद्र सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष ने किया उपस्थित जिला अध्यक्ष भगवान सिंह कटारिया जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल लोधी तहसील अध्यक्ष संतोष रैकवार तहसील मंत्री गोलू कटारिया तहसील उपाध्यक्ष बाबू आदिवासी जंडेल सिंह आदिवासी समाज की महिलाएं उपस्थित रही