रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट में कल रात कोयला चोरी करने गए एक आदमी की हुई मौत

रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट में कल रात कोयला चोरी करने गए एक आदमी की हुई मौत
खबर रामपुर खांडा से है जो की रात में कोयला चोरी करने गए युवक की दबने से मौत हो गया है जो की पसला निवाशी मनोहर सिंह बताया जा रहा है रोज की तरह कल रात में भी कोयला लेने रामपुर खदान कोलायर्ड में गया था सर पर बोरी रख कर नीचे उतर ही रहा था तभी किसी गाड़ी ने पीछे से कोयला डंप कर दिया जिसका मौके पर ही मैत हो गई
कोलयार्ड के सिक्योरिटी कार्ड ही करवाते है
आप को बता दे की रोजाना दस से पंद्रह ट्रक कोयला चोरी होता है सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते है प्रति आदमी दो सौ रुपए लेते है रात भर चोरी करवाते है पूरी जवाबदारी के साथ लगभग हजारों की संख्या में पब्लिक अंदर जाति है और कोयला बाहर निकलती है जिसका पैसा ऊपर तक जाता है प्रशासन के सामने यह काम जारी रहता है
सिक्योरिटी गार्ड अपने को ही सवेरियां मेजर समझते है
सिक्योरिटी गार्ड वाले लोग अपने आप को कलेक्टर से काम नहीं समझते हैं उनका यह कहना रहता है कि हमें ऊपर भी यह पैसा पहुंचना है और जवाब देना पड़ता है कि आज की कमाई कितनी हुई है इसलिए हम यह काम करते हैं किसी को कुछ हो जाए हमारी कोई जवाबदारी नहीं हमें 200 से मतलब है हम प्रति आदमी 200 लेते हैं और कोयला चोरी करवाते हैं देखने में यह है कि अभी यह चोरी वाला मामला रुकता है या नहीं कहीं ना कहीं इसमें शासन और प्रशासन दोनों की बहुत बड़ी लापरवाही है रातों-रात अमली पुलिस के टी यह जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं उनके समस्त स्टाफ वहां पर पहुंच गए और मौके से डेड बॉडी कब्जा कर अनूपपुर जिला अस्पताल में भिजवाए जिसका पीएम के बाद पीएम पंचनामा तैयार करके पर छाने को सुपुर्द किया गया है
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
*परिजनों का कहना यह है कि यह चोरी करने नहीं गए थे या किसी काम से गए थे इनकी हत्या हुई है