डायनामिक डील्स मार्केटिंग के नाम पर अनिल केवट,भूपेंद्र धुर्वे ने लूट की खोली दुकान,बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर ठगी - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - जिला मुख्यालय अनूपपुर इन दिनों ठग कंपनियों का गढ़ बनते जा रहा है आदिवासी बाहुल्य जिला और शांत होने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो  में बेरोजगारी बड़ी समस्या से एक तरफ जहां जूझ रहा है वही अनूपपुर जिले में ठग कंपनियों की बाढ़ सी आई हुई है उन्ही में से एक नई कंपनी ने बेरोजगारों को ठगने के लिए अनूपपुर के जैतहरी रोड में न्यायालय से चंद कदमो की दूरी पर है जहां बाहर बोर्ड कुछ और अंदर कुछ और और इनके कृत्य कुछ और अब आप डिटेल में समझिए डायनामिक डील्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमटेड कंपनी 23 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के सी/ओ गोपाल चावला दीपेश मेडिकल स्टोर के पीछे श्याम नगर रायपुर के नाम से रजिस्टर्ड कराई गई थी जिसके पहले निदेशक के रूप में भूपेंद्र धुर्वे वही अनिल कुमार केवट निवासी हर्री सेमरा निवासी को दिनांक 5 दिसंबर 2023 को निदेशक के पद पर रखा गया कुल मिला कर इस कंपनी में दो निदेशक है अनिल केवट,भूपेंद्र धुर्वे अब यही से शुरू हुआ फर्जीवाड़े को फैलाने का काम दरसल अनिल केवट को आसान टारगेट अनूपपुर जिला लगा और  साहब यहां बिना किसी नियम कानून का पालन किये अनूपपुर में एक ब्रांच डाली और यहां पर लगातार बाहर के प्रदेशों से बेरोजगारों को जिसमे लड़के लडकिया सब सामिल है ले कर आये और उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाये जा रहे है जबकि इस कंपनी की ब्रांच खोलने संबंधी कोई भी लीगल दस्तावेज मौजूद नही है,दूसरी तरफ आप ट्रेनिंग सेंटर के अंदर देखिये किस तरह के बोर्ड डायनामिक डील्स मार्केटिंग कंपनी के लगाये गए है जहां बेरोजगारों को रोड से उठा कर करोड़पति बंगला गाड़ी सब के सपने दिखाए जाते है जबकि ट्रेंनिग और नौकरी के नाम पर इन बेरोजगारों से पहले तो मोटी रकम ली जाती है बाद में इसी तरह की कई फर्जी कंपनियां अपना बोरिया बिस्तर उठा कर गायब हो जाती है अब आगे जो सबसे चौकाने वाली बात है वो ये है डायनामिक डील्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का कार्पोरेट रजिस्ट्रेशन जो हुआ जिसका cin है U47912CT2023PTC014500 महज खुदरा व्यापार करने जिसमे।मोटर वाहन,मोटरसाइकल छोड़ कर अन्य सामग्रियों के खुदरा व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया और इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर अब यह कंपनी ठग गिरहों कंपनी बन बेरोजरों को लूटने का काम कर रही है कंपनी में मौजूद कुछ लोग जो अपने आप को ट्यूटर बताते है इन बेरोजगारों का  इतना ज्यादा ब्रेनवाश कर चुके है कि ये बेरोजगार कुछ बताने को तैयार नही जबकि फर्जी रूप से संचालित की जा रही इस ट्रेंनिग सेंटर के अंदर और बाहर लगे बोर्ड से ये साफ हो जाता है कि ये कंपनी पूरी तरह से फर्जी है रजिस्ट्रेशन हो सकता है पर किस काम के लिए हुआ है और वर्तमान में कंपनी क्या कर रही है ये तस्वीरों से साफ देखा जा सकता है
दरसल खुदरा व्यापार के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने वाली डायनामिक डील्स मार्केटिंग कंपनी के आफिस के बाहर जो बोर्ड लगा है उसमें आई ई सीसी मतलब इंडिपेंडेंट इंटर्नशिप कंसल्टेंट सेंटर न इसके रजिस्ट्रेशन का पता न इसके मालिक का पता सब फर्जी अब तस्वीरें अंदर की देखिये बाहर बोर्ड कुछ और अंदर डीडीएम ट्रेनिंग सेंटर जहां पर बेरोजगारों को ठगने के लिए बड़े बड़े होर्डिंग लगा कर टाई शूट में एक युवक आता है और बड़े बड़े सपने।गाड़ी बंगला विदेश घूमने का मौका जैसे सपने दिखाता है जबकि उस युवक की खुद की एजुकेशन या तो आठवीं पास या दसवीं फेल है और ऐसे कई बेरोजगारों को ये ठग कंपनी अपना शिकार बना रही है

आखिर कब जागेगा प्रशासन और पुलिस
जिला मुख्यालय में संचालित इन ठग कंपनी पर आखिर जिला प्रशासन और पुलिस की नजर क्यों नही पड़ती  और जब ये फर्जी कंपनी यहां से बेरोजगारों को लूट कर चम्पत हो जाती है तब सब हाँथ पर हाँथ धरे बैठे रहते है जिला प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि इस कंपनी को आखिर क्या करने और कहां करने की परमिशन या रजिस्ट्रेशन हुआ है इसकी जांच कर फर्जी तरीके से ट्रेंनिग सेंटर चलाने वाले अनिल केवट को तत्काल कार्यवाही करते हुए इस फर्जी ट्रेनिंग सेंटर को बंद कराया जाये कंपनी की लीगल और अनलीगल का अंदाजा यहां लगे बोर्ड से लेकर इनके कार्यप्रणाली से लगाया जा सकता है चूंकि हम इस पर सवालिया निशान इस लिए खड़े कर रहे है चूंकि स कंपनी का रजिस्ट्रेशन ही खुदरा व्यापार करने के लिए हुआ है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 014500 अब सवालिया निशान यह उठता है कि जिस कंपनी को जिस चीज की एथॉरिटी ही नही है उसका संचालन अनूपपुर जैसी जगह पर किसके संरक्षण में चल रहा है जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को इस कंपनी की डिटेल से जांच करवाते हुए यह भी तय करना होगा कि आखिर किसके परमिशन और किन नियमो के तहत बेरोजगारों को लूटने वाली ये कंपनी आखिर अनूपपुर को ही अपना सबसे सेफ जोन समझती है और समय रहते अगर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित नही हुई तो जिला मुख्यालय में संचालित इस फर्जी कंपनी में क्या चल रहा है किसी को कानो कान भनक तक नही लगेगी