डिंडोरी के विवादित कलेक्टर विकास मिश्रा का तबादला

डिंडोरी के विवादित कलेक्टर विकास मिश्रा का तबादला
डिंडोरी / मध्य प्रदेश शासन ने देर रात जिलों के कलेक्टरों को तबादला की सूची जारी की है जिसमें लंबे वक्त से डिंडोरी के कलेक्टर विकास मिश्रा की तबादले की मांग की गई जा रही, मांग को मध्य प्रदेश शासन ने स्वीकार करते हुए उन्हें डिंडोरी कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में उपसचिव की जिम्मेदारी दी है | ज्ञात हो की आई एस विकास मिश्रा डिंडोरी में फेसबुकिया कलेक्टर व तबादले के समय ड्रामेबाजी के नाम से पूरे मध्य प्रदेश में जाने जाते थे, उपलब्धियां के नाम से इनकी कोई योगदान इस आदिवासी जिले में नहीं था, आदिवासी दिवस की छुट्टी को निरस्त करने को लेकर विवादों में आए आईएएस विकास मिश्रा को भोपाल अटैक किया गया है |