*डिंडोरी जिले मे स्कूल के अंदर सिक्योरिटी टीचर ने लगाई फांसी प्राचार्य की बड़ी लापरवाही*

*डिंडोरी जिले मे स्कूल के अंदर सिक्योरिटी टीचर ने लगाई फांसी प्राचार्य की बड़ी लापरवाही*
डिंडोरी / जिले के करंजिया जनपद अंतर्गत शासकीय मॉडल विद्यालय के अंदर आत्म हत्या की बड़ी घटना प्रकाश मे आई है जहाँ स्कूल के अंदर क्लास रूम मे हीं विगत 1 साल से हीं अपना रूम बना कर रहा रहे वोकेशनल विषय के सिक्योरिटी टीचर ने स्कूल के अंदर हीं फांसी लगा के अपनी जिंदगी समाप्त कर ली, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार , मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया मे कांटेक्ट बेस पर रखे गए वोकेशनल विषय के सिक्योरिटी टीचर मनीष तिवारी जो की विगत 1 वर्ष से अधिक समय से स्कूल के एक क्लास रूम मे हीं रहा कर अपनी सेवा दे रहे थे जिनकी पूरी दिनचर्या स्कूल कैम्पस मे हीं रहा कर गुजरती थी वह हर दिन की तरह हीं 10 दिसम्बर मंगलवार को भी स्कूल टाइम के बाद स्कूल मे हीं रुके हुए थे, जो की शाम 7 - 8 बजे के बाद उनका शव स्कूल की सीढ़ियों के ऊपर फांसी के फंदे मे झूलता हुआ मिला जिसकी खबर आग की तरह नगर मे फ़ैल गई रात मे हीं करंजिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया | मृतक की आत्महत्या का कारण खबर लिखे जाने तक अज्ञात था |
*स्कूल के अंदर क्लास रूम मे कैसे?*
सूत्रों बताते है की कांटेक्ट बेस पर वोकेशनल विषय के सिक्योरिटी टीचर मृतक मनीष तिवारी एक साल से अधिक समय से वहा के प्रभारी प्राचार्य केशव प्रसाद तिवारी के सह पर स्कूल के अंदर हीं रह रहा था जिस क्लास रूम मे बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए थी उस क्लास रूम को मृतक मनीष तिवारी ने अपना पर्सनल रूम बना रखा था, जबकि स्कूल मे तंग जगह पर लाइब्रेरी संचालित है, बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए शासन से आए कई उपकरण क्लास रूम के अभाव पर डब्बे में बंद रखे हुए है, साथ हीं स्कूल मे पर्याप्त क्लास रूम के अभाव में स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी फिर भी , प्रभारी प्राचार्य केशव प्रसाद तिवारी ने अपने रिश्तेदारी निभाने के लिए सिक्योरिटी टीचर मनीष तिवारी को स्कूल के परिसर का दुरुपयोग करते हुए स्कूल के अंदर हीं एक क्लास रूम को अनधिकृत रूप से दे रखा था जो की गंभीर जांच का विषय है | घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन मामले मे लीपा पोती का भी प्रयास कर रहा है |
*छात्र डरे हुए स्कूल जाने में भयभीत*
विद्यालय परिसर के अंदर ऐसी घटना होने से वहां पर अध्यनरत छात्र छात्राओं के अंदर मनोवैज्ञानिक रूप से भय का वातावरण निर्मित हुआ है, 10 दिसंबर को हुई घटना के बाद से छात्र विद्यालय जाने से डर रहे हैं, व अभिभावकों के मन मे विद्यालय के प्रति अ सुरक्षा की भावना पैदा हुई है, नगर में इस घटना के बाद तरह-तरह की जन चर्चा है, यह घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है , आम जन ने विद्यालय प्राचार्य श्री तिवारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, साथ हीं विद्यालय का प्रबंध अन्य जिम्मेदार व्यक्ति को सौंपे जाने की मांग की है|
*इनका कहना है*
*विद्यालय के अंदर किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा सकता है, इस मामले में लापरवाही तो हुई है प्राचार्य को नोटिस जारी कर आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी*
*जिला शिक्षा अधिकारी*
*डिंडोरी जिला डिंडोरी*