डिंडोरी में  छुट्टी निरस्त को लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा के खिलाफ आदिवासियों का जबरदस्त आक्रोश


डिंडोरी। विश्व आदिवासी दिवस पर जहां पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा हैं, तो वहीं मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडौरी में  भी विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी कई दिनों पूर्व से चल रही थी आदिवासी समुदाय के लोग इस दिवस को मनाने के लिए बड़े जोर सोर से लगे थे  जिसका एक कारण यह भी था कि यहां पर कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश की घोषणा कई माह पूर्व कर दी थी लेकिन कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा दी गई स्थानीय अवकाश को ऐन वक्त पर निरस्त कर दिया गया जिस पर आदिवासी समुदाय का गुस्सा जबरदस्त देखने को मिल रहा है,  डिंडोरी  बस स्टैंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से छुट्टी निरस्त को लेकर आदिवासी समाज के  बड़े नेताओं ने  सवाल उठाया है। 
 कई नेताओं ने कहा कि अवकाश निरस्त कर  आदिवासियों का अपमान किया है आदिवासी जिलों में सरकार आदिवासियों के साथ लगातार अन्याय कर रही रही हैं। इसके लिए हम लोग संवैधानिक प्रक्रिया के साथ धरना देंगे आंदोलन करेंगे।