डियर इंडिया सोशल सोसायटी ने मनाया संविधान दिवस 
अनूपपुर - बाल अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संस्था डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा में छात्र छात्राओं के साथ संवैधानिक जागरूकता को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि, लेखक और प्रगतिशील लेखक संघ जिला अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तो हैं ही यह विस्तृत और समावेशी भी है हमारे संविधान में देश को बेहतर से बेहतरीन बनाने की सभी वो ताकत है जिससे देश सर्वश्रेष्ठ बने और नागरिकों को वो सब अधिकार मिले हैं जिससे वो समता के साथ अपना पूर्ण विकास कर सके गिरीश पटेल ने बच्चों को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति अनूपपुर के सदस्य ललित दुबे ने छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान से जुड़े विभिन्न रोचक तथ्य बताते हुए सबसे पहले संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन करवाया तत्पश्चात बच्चों से चर्चा करते हुए, भाषण के बजाय छात्र-छात्राओं से बातचीत के जरिए न केवल संवाद स्थापित किया बल्कि हास्य का पुट देते हुए बड़े ही रोचक अंदाज में बच्चों को संविधान में वर्णित अलग अलग प्रावधानों, अधिकारों, कर्तव्यों की जानकारी दी ललित दुबे ने छात्र छात्राओं को कहा की अगर हम अपने देश को श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं तो हमको श्रेष्ठ नागरिक बनाना होगा अपने अधिकारों को जानना होगा और अपने कर्तव्यों का पालन पूरी लगन निष्ठा व ईमानदारी से करना होगा। इस कार्यक्रम में दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं के लगभग 125 छात्र-छात्राओं में हिस्सा लिया । भाषणों के अंत में विद्यार्थियों ने लयबद्ध ढंग से तालियाँ बजाकर, कार्यक्रम की शोभा द्विगुणित कर दी, यह लयबद्ध तालियाँ शाला के क्रीड़ा शिक्षक ने उन्हें सिखाई हैं। कार्यक्रम के अंत में संस्था डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा स्कुल के प्राचार्य को संविधान की उद्देशिका तथा देश के महापुरुषों का कैलेंडर भेंट किया और विभिन्न छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन युवा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक यादव ने किया तथा इसका सारगर्भित संचालन जीव विज्ञान के आचार्य श्री ने किया । इस कार्यक्रम में प्राचार्य सोनी, खेल शिक्षक उपेंद्र, बी डी पटेल और गुप्ता जी ये चार शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षकों सर्वश्री उपेंद्र, प्राचार्य श्री का विशेष योगदान रहा।