लोकसभा निर्वाचन हेतु डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी गठित 

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत निर्वाचन के दौरान की गई जप्तियों को रिलीज करने संबंधी प्रकरण का निराकरण करने के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी (डीजीसी) का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा बनाए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय को कमेटी का संयोजक तथा जिला कोषालय अधिकारी  बी.एल. प्रजापति को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। साथ ही रीडर टू कलेक्टर अनूपपुर संतोष तिवारी को प्रकरण पंजीबद्ध कर समस्त वांछित अभिलेख प्राप्त कर परीक्षण टीम सहित कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का दायित्व दिया गया है।