डी डीए एनडी गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस में सोपे ज्ञापन 

 अनूपपुर /  जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर दवारा महामहिम राज्य पाल के नाम अनूपपुर अनूपपुर कलेक्टर को  26 जुलाई को ज्ञापन सौपा गया  ज्ञापन में लेख किया गया कि शासन की मंशानुसार प्रदेश की भाजपा सरकार किसान की आय दुगनी करने का डिंडोरा पीट रही है। दूसरी तरफ जिले के जाला अ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को धता बताते हुऐ संरक्षण दे रही है। इसी बात को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी  के बैनर तले  सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी अनूपपुर कलेक्ट्रेट  पहुंचकर उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता के विरुद्ध ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की गई है


 *करोड़ों के हेरा फेरी*

 सौपे गए विज्ञापन में यह भी लेख किया गया कि जिले में पदस्थ डी.डी.ए.  एन. डी. गुप्ता द्वारा, 2018 से 2020 तक जैविक खेती के लिऐ किसानों को दिये जानें वाले केंचुए एवं अन्य सामग्री साहीत्य और प्रशिक्षण दिया जाना जिसके लिऐ जिला खनिज निधि से 2 करोड़ 90 लाख रूपयों कृषि विभाग को दिये गए, जिसमे से उक्त राशि में हेरा फेरी कर दी गई

 *2 करोड रुपए की गड़बड़ी*

उक्त आवंटित राशि में गड़बड़ी कर 2 करोड़ 29 लाख रूपयों का घोटाला किये जाने पर अभी तक कोई भी कार्यवाही शासन द्वारा नहीं की गई जिससे ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का मनोबल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे किसी भी व्यक्ति जो गरीब किसान के हितों की रक्षा एवं सर्वांगीण विकास में बाधा बनें हुये हैं। तत्काल श्री एन.डी. गुप्ता को 2 करोड़  29 लाख के घोटाला का मामला पंजीबद्ध करा कर उन्हें निलंबित किया जाए |