डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर रूपाली ने परिजनों सहित क्षेत्र को किया गौरवान्वित 
कोतमा। अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैम्प में निवास करने वाले स्वर्गीय हरिप्रसाद दिवाकर की पुत्री और संतोष कुमार दिवाकर की छोटी बहन डॉक्टर रूपाली दिवाकर ने डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर पूरे नगर सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। डॉ रूपाली एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी है, जिनके पिता एस ई सी एल अंतर्गत जमुना कोतमा क्षेत्र के कोल माइंस खदान में कार्यरत थे। इनका पूरा बचपन और शिक्षा-दीक्षा कोतमा में ही संपन्न हुई। शिक्षण क्षेत्र में प्रारंभ से ही रुचि रखने और प्रतिभावान होने के कारण इन्होंने चिकित्सीय शिक्षा की ओर रुझान दिखाया और परिवार जनों ने बेटी की इस मेहनत और लगन का सम्मान करते हुए एम बी बी एस की शिक्षा के लिए बस्तर जिले के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाया और आज वह दिन आया, जब कोतमा क्षेत्र की बेटी डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। डॉक्टर रूपाली दिवाकर के भाई संतोष दिवाकर कोतमा नगर में एक चर्चित नाम हैं और अब डॉक्टर रूपाली ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। क्षेत्रवासियों ने नगर की बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों को बधाई देते हुए डॉ रूपाली को शुभकामनाएं दी हैं कि आगामी भविष्य में बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र व नगर का नाम रोशन करें।